
उत्तरकाशी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बस पर चालक नशे में की हालत में पकड़े जाने पर धरासू पुलिस ने बस को सीज कर दिया ।
बुधवार को धरासू पुलिस की टीम नगुण बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन कर्नाटक के श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बस के चालक को नशे की हालत में बस चलाने पर बस को एमबी एक्ट में सीज कर चालक को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने उक्त बस से यमुनोत्री धाम यात्रा पर जा रहे कर्नाटक के तीर्थंयात्रियों के लिये दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रा पर भिजवाया गया। बता दें कि पहाड़ों में शराब पीकर वाहन चलाना खतरनाक है, इसमें खूद के साथ साथ दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
पुलिस ने बताया कि नशे में वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
