Uttrakhand

बस ने बाइकसवार तीन किशोरों को रौंदा, दो की मौत व तीसरा गंभीर

भिड़ंतमें शामिल बस व मोटरसाइकिल

हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रुड़की के रामपुर क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की बस ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। बुधवार को आमने -सामने की भीषण टक्कर ने दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। बाइकसवार तीन किशोरों में से दो की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद तीनों घायल किशोरों को तत्काल रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो किशारों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमृत (17 वर्ष), पुत्र टिंकू, निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर, हरिद्वार और तेलूराम उर्फ सूरज (16 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह, निवासी सालियर सालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई। इसके अलावा

गंभीर रूप से घायल तीसरे किशोर सोनी (17 वर्ष), पुत्र सुनील, निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर को अति गंभीर हालत के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है। तीनों किशोर बीएसएम इंटर कालेज रुड़की में 12वीं कक्षा के छात्र थे और स्कूल से वापस घर लौट रहे थे।

कोतवाली प्रभारी भंडारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और बाइक को कब्जे में ले लिया है।

————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top