मुंबई, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।रविवार की दोपहर मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। विवळवेढे फ्लाईओवर के पास लगभग 12:30 बजे एक यात्री बस और अज्ञात ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 8 यात्री घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुजरात की तरफ से मुंबई की ओर आ रही लक्जरी बस के सामने अचानक एक वाहन आ गया। सामने वाले वाहन की अचानक कम हुई रफ्तार के कारण बस चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तुरंत पास के कासा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पालघर की कासा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
