Madhya Pradesh

बड़वानी में खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर बस और पिकअप की टक्कर, जाम के चलते यातायात हुआ बाधित

खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर बस और पिकअप की आमने- सामने की टक्कर

बड़वानी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में बुधवार सुबह खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एक यात्री बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। गनीमत रही कि काेई जनहानि नहीं हुई। हादसे में पिकअप चालक काे हल्की चाेट आई है। घटना के बाद हाइवे लंबा जाम लगने से यातायात बाधित हाे गया। सूचना पाकर माैके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल की।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार दोपहर 11:30 बजे हुआ। यात्री बस झाबुआ जिले के पारा से बड़वानी जा रही थी, जबकि हरी मिर्ची लदी हुई पिकअप वाहन रेहगुन से जयपुर जा रही थी। तभी कसरावद राेड के पास यात्री बस ने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही पिकअप को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिकअप चालक रमेश (28) वाहन में फंस गया। एसआई कमल मोरे और ग्रामीणों ने मशक्कत कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शी जीतू दरबार के अनुसार यात्री बस तेज गति से आ रही थी। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था बहाल की। पिकअप चालक रमेश ने बताया कि किसान प्रकाश परमार के यहां से मिर्ची लेकर जयपुर जा रहे थे। उनके पीछे चल रहा एक अन्य मिर्ची से भरा पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top