
सोनीपत, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदु राज भालू ने बुधवार को इनेलो और भाजपा पर बड़ा
हमला बोला। उन्होंने कहा कि इनेलो कोई पार्टी नहीं बल्कि एक गैंग है, जिसके पल्ले कुछ
नहीं है। भाजपा के इशारे पर ही रोहतक में रैली करवाई जा रही है। विधायक
ने कहा कि इनेलो की ज्वॉइनिंग महज दिखावा है। जेजेपी छोड़कर गए लोगों को ही इधर-उधर
घुमा-फिराकर दिखाया जा रहा है। उन्होंने तंज कसा कि इनेलो के नेता खाली ढोल बजा रहे
हैं। भालू ने आरोप लगाया कि भाजपा ने इनेलो को खुली छूट दी हुई है और उन्हें कहा गया
है कि केवल हुड्डा परिवार पर हमला करो, बाकी मुद्दों पर चुप रहो। यही कारण है कि अभय
सिंह चौटाला भाजपा के खिलाफ ज्यादा नहीं बोलते।
भालू
ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर अभय चौटाला और उनके बेटे ने मनोहर लाल
खट्टर के चरण स्पर्श किए थे, जिसके फोटो और वीडियो आज भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि
रोहतक में चौधरी देवीलाल की जयंती पर होने वाली रैली वास्तव में भाजपा की रैली है,
जिसमें पार्टी पूरा जोर लगाएगी। भालू ने हुड्डा परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है और दीपेंद्र हुड्डा भविष्य हैं। इसे कोई तोड़ नहीं सकता।
भाजपा का षड्यंत्र है कि वह इनेलो को सहारा देकर कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है।
जीएसटी
पर भी उन्होंने भाजपा को घेरा और कहा कि इसे सुधार दिवस नहीं बल्कि लूट दिवस कहना चाहिए।
आठ साल से गरीब, मजदूर और आम आदमी पर टैक्स का बोझ डाला गया है। अगर सुधार करना है
तो पेट्रोल-डीजल पर करें, जो 20-22 रुपये लीटर पड़ता है और आम आदमी को सौ रुपये में
मिलता है। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा में असली विकास चौधरी बंसीलाल और भूपेंद्र
हुड्डा के समय हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
