
बुरहानपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में पांच साल की मासूम की माैत हाे गई। यहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार परिवार हादसे का शिकार हाे गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार चिखलया धूलकोट के रहने वाले जितेंद्र वास्कले अपनी पत्नी और 5 वर्षीय बेटी प्रिया के साथ बाइक पर शाहपुर जा रहे थे। इस दाैरान सुबह करीब दस बजे मोहना पुल पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर बीच में बैठी प्रिया दाईं तरफ गिरकर ट्रक के नीचे आ गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जितेंद्र और उनकी पत्नी बाईं तरफ गिरे और बाल-बाल बच गए। शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि हादसे के समय एक आयशर वाहन आगे चल रहा था। पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बच्ची की मां बेहोश हो गईं। उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। शिकारपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
