Madhya Pradesh

बुरहानपुर : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाकर दिया हर घर तिरंगा अभियान का संदेश

हर घर तिरंगा अभियान में रंगोली बनाते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा अभियान में मध्‍य प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और समर्पण के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मप्र के बुरहानपुर जिले की शाहपुर नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर राष्ट्रध्वज के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

प्रदेश के सभी जिलों में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान को पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह अभियान न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों को जोड़ रहा है।

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है। यह अभियान लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top