WORLD

वियतनाम में बुआलोई तूफान का कहर, 8 की मौत, 17 लापता

तूफान बुआलोई ने वियतनाम में मचाया कहर, आठ की मौत, 17 लापता

हनाेई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वियतनाम में तूफान बुआलोई के कारण मची तबाही में आठ लोगों की माैत हाे गई जबकि 17 अन्य लापता है।

मीडिया रोपोर्ट के मुताबिक तूफान के दाैरान तेज हवाओं और भारी बारिश ने घरों को नुकसान पहुंचाया, बिजली आपूर्ति बाधित की और सभी प्रमुख मार्गाे काे जलमग्न कर दिया। बाद में यह तूफान कमजोर होकर लाओस की ओर बढ़ गया।

वियतनाम न्यूज एजेंसी ने आपदा प्रबंधन एजेंसी के हवाले से बताया कि निन्ह बिन्ह प्रांत में तेज हवाओं के कारण हुई दुर्घटनाओं में आठ लोगों की माैत हाे गई और सात अन्य घायल हुए हैं। ह्यू शहर में बाढ़ के पानी में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि थान्ह होआ प्रांत में पेड़ के गिरने से उसके नीचे आकर एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु की खबर है।

तूफान के देश के समुद्री तट पर पहुंचने से पहले सरकार ने 28,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। मध्य प्रांतों में चार हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया जिसके कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द या विलंबित हाेने की खबरे हैं। एजेंसी के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। मौसम एजेंसी के अनुसार रविवार रात से मंगलवार तक देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की आशंका जताई गई हैै। इस बीच आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि तूफान से किसी प्रमुख औद्योगिक इकाई को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।

————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top