
कानपुर, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपाला टावर के पास एक युवक को कुछ दबंगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार डाला। घंटों काकादेव और रावतपुर थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही लेकिन आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद रावतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर देर रात ही हत्या में शामिल मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया है। अन्य हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
गोपाला टावर के समीप रहते वाले राजबहादुर अपनी पत्नी लक्ष्मी बेटी पूजा और बेटे लकी (22) के साथ रहते हैं। बेटा लकी दादा नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। जेपी नगर कच्ची बस्ती में रहने वाली एक युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लड़की का भाई रोहित चौहान इसके विरोध में था।
रात लकी अपनी गाड़ी से वापस घर आ रहा था ।इसी दौरान दो बाइकों पर आरोपित रोहित अपने अन्य तीन साथियों अभय, अंकुर और मोहित के साथ गोपाल टावर के पास पहुंचा। जहां लकी के साथ उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। पहले से ही रणनीति बनाकर पहुंचे आरोपितों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। घटना में लकी गंभीर रूप से घायल हो गया और चारों लड़के मौके से फरार हो गए। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान लकी ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपित रोहित चौहान को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरओपित से पूछताछ कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह ने रविवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप