
हरिद्वार, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम कलसिया में जन्मदिन की पार्टी में हुई फायरिंग में एक किशोर गोली लगने से घायल हो गया। मामले में पीड़ित के चाचा की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक बीती 28 सितंबर को ग्राम कलसिया निवसू गड्डू पुत्र रमेश ने थाना खानपुर में तहरीर दी कि गांव के ही विनीत पुत्र नेगपाल ने जन्मदिन समारोह में उसके भतीजे विवेक 13 वर्ष को जान से मारने की नियत से गोली मारी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आरोपित घटना के बाद मौके से फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे शनिवार को ग्राम भोवावाली से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल के साथ हिरासत में लिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
