

अनूपपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक में जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को लगभग दो दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमणकारियों के निर्माण को हटाया गया। नैसर्गिक सौम्यता से परिपूर्ण अमरकंटक की सुंदरता तथा पवित्रता को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। राजस्व विभाग, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 23 मकान और झोपड़ियों को बुलडोजर से हटाया गया।
अमरकंटक नगर परिषद के वार्ड 11 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में राजस्व विभाग, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 23 मकान और झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उन्हें कोई पूर्व नोटिस नहीं दिया गया। और चेहरा देखकर कार्रवाई की गई, कुछ लोगों के निर्माण हटाए गए और कुछ को छोड़ दिया गया।
लोग बोले- परिवार में बच्चे हैं, अब हम कहां जाए
प्रभावित लोगों में से एक शिवकुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई दिव्यांग है और परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के उनका घर पूरी तरह से तोड़ दिया गया। ऐसे में अब हम कहां जाएं।
नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते के अनुसार यह सभी नए बसींदे थे जो बिना अनुमति के निर्माण कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए की गई।
नगर परिषद अध्यक्ष को कार्रवाई जानकारी नहीं
वहीं नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती सिंह ने इस कार्रवाई से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय में कोई पूर्व जानकारी नहीं थी और अचानक से लोगों के घरों को तोड़ दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
