Uttar Pradesh

अमेठी में ककवा रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, बुलडोजर चलाया गया

अतिक्रमण हटता बुलडोजर
दुकानदारों और स्थानीय लोगों से वार्ता करते एसडीएम
मौके पर नाप करते राजस्व कर्मी

अमेठी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के ककवा रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे बनने वाली सर्विस रोड के लिए बृहस्पतिवार की शाम को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है और यह वर्तमान में प्रयोग में है, लेकिन इसके दोनों तरफ बनने वाली सर्विस रोड का काम अभी अधूरा है। यह रोड 3.50 मीटर चौड़ी बनाई जा रही है।

इस क्षेत्र में कई मकान और दुकानें निर्माणाधीन सर्विस रोड की जमीन में आ रही थीं। प्रशासन ने कई बार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी और लोगों को समय भी दिया, लेकिन अधिकांश ने प्रशासन के निर्देश का पालन नहीं किया। आज एसडीएम आशीष कुमार सिंह, राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम के साथ जेसीबी मशीन भी लाई गई। जब बुलडोजर द्वारा कार्य शुरू किया गया, तो कुछ लोगों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटा दिया। लेकिन जिन्होंने नहीं हटाया, उनके मकान और दुकानों पर बुलडोजर का प्रयोग किया गया।

कुछ लोगों ने अतिरिक्त समय की मांग की, जिस पर एसडीएम ने उन्हें दो दिन का समय दिया। इस अवधि में यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन अब अपने तरीके से इसे हटाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सड़क निर्माण को किसी भी हाल में रोका नहीं जाएगा और नागरिकों की सुविधा तथा कार्य की पूर्णता को प्राथमिकता दी जाएगी।

उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि अमेठी प्रशासन शहर में अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने और विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के प्रति गंभीर है। एसडीम ने कहा कि भविष्य में भी यदि कोई अतिक्रमण नियमों के बावजूद हटाया नहीं गया, तो बुलडोजर या अन्य विधिक प्रक्रिया के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top