नारनौल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नारनौल जेल के सामने मंगलवार को जिला नगर योजनाकार की टीम ने लगभग डेढ़ एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान चार चारदीवारी और तीन डीपीसी को तोड़ा गया, साथ ही सभी कच्चे रास्ते भी उखाड़ दिए गए। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने बताया कि राजस्व संपदा नसीबपुर में स्थित भूमि पर कुछ लोगों द्वारा महानिदेशक नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से बिना लाइसेंस अनुमति लिए कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां पर सड़कों का नेटवर्क भी बनाया जा रहा था, जिसे जिला प्रशासन व पुलिस की मदद से हटवा दिया गया है।
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग बताया कि कोई भी व्यक्ति नियंत्रित क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में बिना विभागीय अनुमति के कोई निर्माण कार्य न करे। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि को रिहायशी या वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करने से पहले महानिदेशक नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से विधिवत लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला