Uttar Pradesh

कैंटोनमेंट क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दुकानों पर बुलडोजर, आवंटन रद्द

दुकानों को गिराता जेसीबी फोटो

वाराणसी, 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । वाराणसी शहर के कैंटोनमेंट क्षेत्र में चार दिन पहले अविनाश, पवन अग्रहरि, रसीद अहमद, इरशाद कुरैशी और रमाकांत की दुकानों में सिलेंडर ब्लास्ट से भयंकर आग लगी थी। इस घटना के बाद कैंटोनमेंट बोर्ड ने इन दुकानों का आवंटन रद्द कर शनिवार को जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।कैंटोनमेंट बोर्ड की तरफ से ध्वस्तीकरण के समय उपस्थित अधिकारियों का दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की। लेकिन कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लाउडस्पीकर से अलाउंस कर भीड़ को मौके से हटा दिया। भीड़ के हटते ही जेसीबी ने दुकानों की दीवारें गिरानी शुरू कीं। वहीं दुकानों के सामने सड़क पर काफी लोग बुलडोजर कार्रवाई को देखने के लिए एकत्रित दिखे।कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यम मोहन ने बताया कि जांच में पता चला कि दुकानों के पास फायर एनओसी नहीं थी, जिसके कारण आवंटन रद्द किया गया। शनिवार दोपहर दुकानें खाली कराकर ध्वस्त की गईं। अन्य दुकानों की भी जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top