गोलाघाट, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज पहले चरण में मेरापानी के नेघेरी बिल (झील) क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों के 145 घरों को ढहा दिया।
आज गोलाघाट जिला प्रशासन और वन विभाग ने 50 से अधिक जेसीबी मशीनों, सैकड़ों वनकर्मियों, बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ की सहायता से सुबह 10 बजे से यह अभियान शुरू किया।
उल्लेखनीय है कि नेघेरी बिल-2 नंबर क्षेत्र में कुल 205 अवैध कब्जाधारियों के मकानों को गिराने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन प्रभावित परिवारों के आवेदन के आधार पर गौहाटी उच्च न्यायालय ने 59 परिवारों को 14 अगस्त तक की समय सीमा बढ़ा दी है।
असम सरकार के मुख्य सचिव ने जानकारी दी है कि 15 अगस्त के बाद दूसरा चरण का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
