मुंबई, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित चीरा बाजार में रविवार को एक पुरानी बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया। इस घटना में 2 लोगों को मामूली चोट आई है।
चीरा बाजार के प्रभु गली में स्थित दो मंजिला बिल्डिंग संख्या 14/16 का सीढ़ियों सहित हिस्सा ढह गया। इससे इमारत में रह रहे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस इमारत के बगल में बिल्डिंग संख्या 18/20 और 20/22 का हाल ही में पुनर्विकास कार्य शुरू किया गया है। इस पुरानी इमारत में 17 परिवार रहता था।
म्हाडा के सी/2 के इंजीनियर बिराजदार ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित लोगों के रहने की व्यवस्था ट्रांजिट कैंप में करने का आश्वासन दिया है। कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रभावितों के मदद में जुटे हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
