Uttrakhand

खंड विकास अधिकारी कार्यालय  का चिन्यालीसौड़ में होग भवन निर्माण

उत्तरकाशी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चिन्यालीसौड़ में अब खंड विकास अधिकारी कार्यालय स्थानांतरण की तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत के बनने के बाद कार्यालय चिन्यालीसौड़ में बनने की कवायद तेज हो गई हु। इधर टी एच डी सी ने भी अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। विकासखंड कार्यालय के पास ही नव निर्मित भवन बनेगा इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा आयुक्त ग्राम्य विकास को पत्र भेज दिया गया था।

टिहरी बांध झील बनने के बाद से विकासखंड खंड चिन्यालीसौड़ के कार्यालय व आवासीय भवनों को चिन्यालीसौड़ भल्डियाना वैकल्पिक मोटर मार्ग पर थोला में स्थानांतरित करने की बात चल रही थी। स्थानीय लोगों और विभिन्न समितियों ने शासन व प्रशासन से मांग की थी कि कार्यालय को वर्तमान स्थान पर ही रखा जाए और स्थानांतरण न किया जाए। क्योंकि इससे लोगों की पहुँच और सुविधा प्रभावित होगी।

कुछ वैकल्पिक स्थानों का भी प्रस्ताव रखा गया था, जैसे कि पर्यटन विभाग की भूमि या पीएमजीएसवाई कार्यालय के पास की भूमि। जिस कारण प्रशासन क्षेत्रीय जनता व विभिन्न समितियां के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ था। नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह ने 27 सितंबर को इस संबंध में पुनर्वास निदेशक से मिलकर समस्या से अवगत कराया।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top