
सिलीगुड़ी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के सेवक रोड स्थित एक बिल्डिंग में शनिवार को आग लगने से इलाके में हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की गाडिया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सूत्रों के अनुसार सेवक रोड स्थित माखन भोग बिल्डिंग के किचन में यह आग लगी थी। आग कैसे लगी यह खबर लिखे जाने तक साफ़ नहीं हो पाया है। हालाकिं घटना के दौरान धुआं से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।घटना की जानकारी मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में इसकी जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
