Assam

खेत्री पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में जब्त किए गए भैंस के सींग

क्षेत्री पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में जब्त किए गए भैंस के सींग की तस्वीर।

गुवाहाटी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी गुवाहाटी के खेत्री पुलिस ने बुधवार की सुबह धूपगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित जांच अभियान के दौरान एक नाइट बस से भारी मात्रा में भैंस के सींग जब्त किए।

पुलिस के अनुसार, ऊपरी असम से गुवाहाटी आ रही नाइट सुपर बस (एएस-06एनसी-0119) की जांच के दौरान दो बोरे में अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे भैंस के सींग पाए गए। मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में किसी के गिरफ्तार किए जाने की सूचना नहीं है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top