Uttar Pradesh

क्षेत्र पंचायत की बैठक में 27.72 करोड़ का बजट ध्वनि मत से पारित

हलिया ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में बोलते राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय।

मीरजापुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के हलिया ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख देवी की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में 27 करोड़ 72 लाख रुपये का बजट ध्वनि मत से पारित किया गया। खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी के अनुसार बजट में 25.20 करोड़ मनरेगा और 2.52 करोड़ क्षेत्र पंचायत निधि से शामिल है।

बैठक में किसानों की समस्याओं और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री न होने पर किसानों को यूरिया-डीएपी नहीं मिलेगी, जबकि ब्लॉक में लगभग 16 हजार किसानों की रजिस्ट्री लंबित है। धान खरीद के लिए 8 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। हलिया क्षेत्र में 37,541 किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं।

बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र पंचायत की 19.79 लाख की बचत, 15वें वित्त आयोग की 6 लाख अवशेष धनराशि और अनटाइड योजना के तहत 75 लाख बचत है। प्रधानमंत्री आवास योजना के 26 हजार सर्वे पूरे हो चुके हैं, जबकि मुख्यमंत्री आवास के 1,140 आवास स्वीकृत हैं। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय ने तूफानी बारिश से हुई क्षति का मुद्दा उठाया और शासन से मदद की मांग की। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा