Jammu & Kashmir

बडगाम उपचुनाव : पीडीपी के उम्मीदवार आगा मुंतज़िर ने नामांकन दाखिल किया

बडगाम, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बडगाम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार आगा मुंतज़िर ने सोमवार को बडगाम के उपायुक्त कार्यालय में औपचारिक रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आगा मुंतज़िर के साथ वरिष्ठ पीडीपी नेता और पूर्व मंत्री गुलाम नबी हंजूरा पार्टी नेता वहीद-उर-रहमान पारा और पीडीपी ज़िला अध्यक्ष यासीन भट भी थे। डीसी कार्यालय के बाहर कई पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नेताओं का स्वागत किया और पार्टी और उसके उम्मीदवार के समर्थन में नारे लगाए।

अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आगा मुंतज़िर ने लोगों के समर्थन में विश्वास व्यक्त किया और कहा कि पीडीपी का एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए शांति प्रगति और राजनीतिक सम्मान पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि हम यह चुनाव लोगों की आवाज़ को बहाल करने और जवाबदेह शासन सुनिश्चित करने के लिए लड़ रहे हैं।

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी हंजूरा ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पीडीपी की भागीदारी लोकतंत्र में पार्टी के विश्वास की पुष्टि करती है। हंजूरा ने कहा कि हमारा मानना है कि जनादेश किसी भी राजनीतिक आंदोलन की अंतिम ताकत होता है। पीडीपी समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीद पारा ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार युवाओं की आशा और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सम्मान की बहाली और लोगों व संस्थाओं के बीच विश्वास का पुनर्निर्माण करने के बारे में है।——————————–

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top