बडगाम, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने सोमवार को बडगाम सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन था।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने विधायक वहीद रहमान पारा के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ विपक्ष के नेता सुनील शर्मा भी थे।
बडगाम उपचुनाव 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद अपने पारंपरिक गढ़ गांदरबल सीट बरकरार रखकर बडगाम सीट खाली की थी, जिसके बाद यह उपचुनाव ज़रूरी हो गया था।——————————————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह