CRIME

धर्मशाला के कैंची मोड़ से बीटेक छात्र ने लगाई छलांग, गंभीर घायल

धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस थाना धर्मशाला के तहत सोमवार दोपहर एक युवक ने धर्मशाला-पालपुमर रोड पर आते कैंची मोड़ (सेल्फी प्वांइट) पर गहरी खाई में छलांग लगा दी। इस दौरान युवक की जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका उपचार चल रहा है। घायल युवक बी.टेक.का छात्र बताया जा रहा है और उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है।

पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच में उपरोक्त घटना की सूचना मिली थी। जिसपर मौके पर जाकर पुलिस ने युवक को कैंची मोड़ में गहरी खाई में पाया जहां से घायल अवस्था में युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालने के बाद तुरंत जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया। जिसके उपचार की प्रकिया जारी है। इस बारे में एएसपी पुलिस जिला कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस सारे मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। हालांकि कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top