
जौनपुर,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट के चपेट में आने से माैत हाे गई। वह अपने परिवार का इकलाैता बेटा था।
हुसैनाबाद निवासी सुधांशु यादव (22) कानपुर स्थित अपोलो इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस शाखा का अंतिम वर्ष का छात्र था। पिता का पहले देहांत हाे चुका है। परिजनाें की माने ताे मंगलवार सुबह सात बजे के आसपास सुधांशु अपने घर के बाहर टुल्लू पम्प चलाने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। शोर सुनकर दौड़े परिजनाें ने उसे बचाते हुए इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इधर, बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध होकर गिर पड़ी। घरवालाें ने सांत्वना देकर महिला काे शांत कराया। पुलिस काे बिना सूचना दिए परिजनाें ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ————–
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
