
गौतमबुद्ध नगर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गाैतमबुद्धनगर में थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाली बीटेक छात्रा ने बीती रात साेमवार को मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए कार्रवाई की।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने मंगलवार काे बताया कि केंद्रीय विहार सोसाइटी में रहने वाली शांति सुप्रिया (19) ने बीती रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना काे लेकर परिवार से पूछताछ में पता चला है कि बेटी बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इसी वर्ष उसका दाखिला नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में हुआ था। मृतक छात्रा के पिता एनआईए में कार्यरत थे और कोविड के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जबकि मां डॉक्टर हैं। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर छात्रा के आत्महत्या करने के कारणाें का पता लगाया जा रहा है।
————-
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
