Assam

बीटीसी चुनाव : दोपहर 1.30 बजे तक 52.1 प्रतिशत मतदान

कोकराझार (असम), 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के तहत सोमवार को सुबह 7 बजे से पांच जिलों में 40 परिषदीय सीटों के लिए आरंभ हुए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। दोपहर 1.30 बजे तक राज्य चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार 52.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह से ही मतदाता कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

दोपहर 1.30 बजे तक जिलेवार मतदान प्रतिशत

कोकराझार जिले में 54.24 प्रतिशत। परिषदवार-परबतझोरा (एसटी) 61.0 प्रतिशत, गुमा (ओपेन) 44.3 प्रतिशत, श्रीरामपुर (गैर एसटी) 58.3 प्रतिशत, जामदुआर (एसटी) 60.0 प्रतिशत, सोराइबिल (एसटी) 54.5 प्रतिशत, कचुगांव (एसटी) 60.0 प्रतिशत, दोतमा (एसटी) 52.5 प्रतिशत, फकीराग्राम (गैर एसटी) 48.8 प्रतिशत, बनारगांव (एसटी) 54.3 प्रतिशत, देबरगांव (एसटी) 51.7 प्रतिशत, बाउखुंगरी (एसटी) 53.3 प्रतिशत, सलाकाती (एसटी) 52.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

चिरांग जिले में 55.2 प्रतिशत मतदान हुआ। परिषदवार- चिरांग (एसटी) 59.43 प्रतिशत, चिरांग डुआर्स (एसटी) 55.73 प्रतिशत, काजलगांव (एसटी) 57.96 प्रतिशत, निकिमा (एसटी) 54.89 प्रतिशत, सोबैझार (एसटी) 53.76 प्रतिशत, मानस सेरफैंग(एसटी) 56.26 प्रतिशत और थुरिबारी (ओपेन) 48.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बक्सा जिले में 47.14 प्रतिशत मतदान हुआ। परिषदवार- माथांगुरी (ओपेन) 44.12 प्रतिशत, सालबारी (एसटी) 48.34 प्रतिशत, कोकलाबाड़ी (एसटी) 52.48 प्रतिशत, दिहिरा(ओपेन) 43.85 प्रतिशत, मुशलपुर (एसटी) 45.31 प्रतिशत, बगानपारा (एसटी) 48.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

तामुलपुर जिले में 48.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। परिषदवार- दारंगजुली (एसटी) 51.2 प्रतिशत, नागरीजुली (गैर एसटी) 43.2 प्रतिशत, गोइबारी (एसटी) 53.5 प्रतिशत, सुकलाई सेरफांग (एसटी) 49.1 प्रतिशत, गोरेश्वर (एसटी) 46.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उदालगुरी जिले में 51.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। परिषदवार- ख्वीरबारी (एसटी) 54.23 प्रतिशत, भेरगांव (एसटी) 49.68 प्रतिशत, नॉनवी सेरफैंग (गैर एसटी) 48.69 प्रतिशत, खालिंग दुआर (एसटी) 52.53 प्रतिशत, मवद्विबारी (ओपेन) 49.09 प्रतिशत, होरीसिंगा(एसटी) 55.46 प्रतिशत, ध्वनसिरी (एसटी) 53.18 प्रतिशत, भैरबकुंडा (एसटी) 48.21 प्रतिशत, पसनवी सेरफैंग (गैर एसटी) 52.03 प्रतिशत, रोवता (एसटी) 54.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।——————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top