कोकराझार (असम), 2 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के दोनों क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और एक कद्दावर नेता इसबार के बीटीसी चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। स्थानीय राजनीति के जानकारों के अनुसार प्रमुख क्षेत्रीय नेता अपनी जीत को लेकर आस्वस्त नहीं है इसी वजह से ये तीनों नेता दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।
ज्ञात हो कि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के अध्यक्ष प्रमोद बोडो तामुलपुर जिले के गुयाबारी और कोकराझार जिले के दोतमा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) पार्टी के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलारी कोकराझार जिले के देबरगांव और चिरांग जिले के चिरांग द्वार से तथा यूपीपीएल के एक बड़े नेता खंफा बोर्गियारी कोकराझार जिले के देबरगांव और चिरांग जिले के चिरांग द्वार से चुनाव लड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है। भाजपा 40 सदस्यीय बीटीसी परिषद की अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा चुनावों की तिथि घोषित होने से पहले ही लगभग सभी 40 परिषद चुनाव क्षेत्रों में धुंआधार चुनावी प्रचार किया था। यही कारण है कि दोनों प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों के नेता अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है। आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। जिसके चलते आज नामांकन दाखिल करने को लेकर पूरे बीटीसी इलाके में उत्सव सरीखा माहौल देखा गया। चुनाव आगामी 22 सितंबर को होगा।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
