
कोकराझार (असम), 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव 2025 के मद्देनजर कोकराझार जिले की अंतिम मतदाता सूची आज जारी की गई, जिसमें 1 जनवरी, 2025 को मतदाताओं की पात्रता की तिथि माना गया है। यह प्रकाशन 22 जुलाई को जारी प्रारंभिक मतदाता सूची के बाद दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया गया।
कोकराझार जिला आयुक्त एवं रिटर्निंग ऑफिसर मसांडा पर्टिन ने आज जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अंतिम मतदाता सूची जारी की।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोकराझार जिले में कुल 12 परिषद निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें 913 मतदान केंद्र शामिल हैं। अंतिम सूची में 7,00,752 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 3,50,407 पुरुष मतदाता, 3,50,340 महिला मतदाता और 5 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
इस मौके पर जिला आयुक्त ने कहा कि प्रारंभिक सूची की तुलना में दावे और आपत्तियों के निपटारे के बाद कई निर्वाचन क्षेत्रों में मामूली बदलाव दर्ज किए गए हैं। सबसे अधिक मतदाता फकीरग्राम (गैर-एसटी) में 75,475 हैं, जबकि सबसे कम मतदाता श्रीरामपुर (गैर-एसटी) में 47,159 हैं।
मतदान केंद्रों की अंतिम सूची 18 अगस्त को तर्कसंगतीकरण प्रक्रिया के बाद जारी की जाएगी। मतदाता अपना नाम ओईआरएमएस पोर्टल के सिटीजन कॉर्नर (https://ermssec.assam.gov.in) में देख सकते हैं या पोर्टल से अंतिम मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
