Assam

बीटीसी चुनावः कोकराझार में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री

कोकराझार (असम), 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोड़ोलैंड मुख्यालय शहर कोकराझार में गुरुवार काे मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा आने वाले दिनों में होने जा रहे बोड़लैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के मद्देनजर कोकराझार के दो परिषदीय निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री की पहली चुनावी सभा दोतमा परिषदीय निर्वाचन क्षेत्र के रामफलबिल स्थित रूपनाथ ब्रह्म मिनी स्टेडियम में आयोजित होगी। जहां पर भाजपा की विजय संकल्प सभा में बीटीसी चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंकेंगे। जबकि, दूसरी जनसभा फकीराग्राम के पुराने बाजार हाईस्कूल खेल मैदान में आयोजित होगा।

भाजपा सूत्रों ने बताया है कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर के बदल सड़क मार्ग से जनसभा में पहुंचेंगे। भाजपा का बीटीसी चुनाव में इस बार सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि बीटीसी परिषद में भाजपा को सत्ता मिले।

मुख्यमंत्री गत चार-पांचों दिनों के अंदर बीटीसी के सभी जिलों, जिसमें तामुलपुर, बाक्सा, उदालगुड़ी, दरंग, चिरांग जिलों में चुनावी सभाएं कर चुके हैं। गुरुवार काे कोकराझार जिले में भी अपने चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा की इच्छा है कि बीटीसी के सभी 40 परिषदीय निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी सभाएं आयोजित हो। इसके लिए भाजपा भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है।——————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top