
उदालगुरी (असम), 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उदालगुरी में साेमवार काे दो विजय संकल्प सभाओं में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा हिस्सा लेते हुए बोडाेलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया। पहली सभा में ओरांग चाय बागान में और दूसरी सभा उदालगुरी के नलबारी खेल के मैदान में आयोजित की गई, जहां उन्होंने बीटीआर के चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा इस बार बीटीसी परिषद की सरकार बनाने के लिए चुनाव में उतर चुकी है। नाम न लेते हुए बीपीएफ के प्रमुख हग्रामा मोहलारी और यूपीपीएल प्रमुख प्रमोद बोडो की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 से बीटीसी परिषद की सरकार बनी लेकिन बोडाेलैंड टेरिटोरिल रीजन (बीटीआर) के जनसाधारण के मामलों में कोई कदम नहीं उठाया गया। इसलिए भाजपा इस बार मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए जुट गयी है।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद से बीटीआर में कोई आंदोलन नहीं हुआ है और एक भी गोली नहीं चली है। 2003 में बीटीसी समझौते में उल्लेख है कि बीटीआर में निवास करने वाला हर भारतीय नागरिक बीटीआर का निवासी है। जमीन पर उत्तमता प्राप्त करने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है, बोडोलैंड में दूसरी श्रेणी के नागरिक की तरह किसी को भी रहना नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने अन्य कई बातें कहीं।
————————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
