– राइजर दल ने 4 उम्मीदवारों को दिया टिकट
कोकराझार, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) एवं राइजर दल ने बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीपीएफ के महासचिव मानेश्वर ब्रह्म द्वारा हस्ताक्षरित सूची में कुल 8 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गयी है। बीपीएफ की पहली सूची में 22 उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये थे।
वहीं दूसरी ओर, राइजर दल के महासचिव (प्रशासनिक) चिन्मय बोरा द्वारा हस्ताक्षरित सूची में कुल चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है।
उल्लेखनीय है कि, आगामी 22 सितंबर काे हाेने वाले 40 सदस्यीय बीटीसी परिषद का चुनाव इस बार काफी रोचक होने जा रहा है। खासकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा इस बार अपने दम पर अकेले चुनाव में उतरी है। भाजपा ने बीती रात 28 सदस्यीय उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
भाजपा ने दावा किया है कि इस बार बीटीसी की सत्ता पर भाजपा काबिज होगी। वहीं बीपीएफ जहां फिर से बीटीसी की सत्ता हासिल करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है, वहीं बीटीसी की सत्ता पर काबिज यूपीपीएल लगातार दूसरी बार सत्ता पाने के लिए कोशिशों में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में यूपीपीएल एवं भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार दोनों पार्टियां अकेले चुनाव लड़ रही हैं। ———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
