Assam

असम में 9 अक्टूबर को बीटीसी परिषद का सत्र

असमः बीटीसी सचिवालय। फाइल फोटो

कोकराझार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मुख्य कार्यकारी सदस्य हग्रामा मोहिलारी के नेतृत्व में बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) का सत्र गुरुवार, 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बुलाने का आधिकारिक आदेश दिया है। यह सत्र कोकराझार के बोडोफा नगर स्थित परिषद सभा भवन में आयोजित होगा।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) के तहत यह आदेश जारी किया है, जो राज्यपाल को समय-समय पर परिषद सभा का सत्र बुलाने का अधिकार देता है।

आगामी सत्र में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) से संबंधित प्रमुख प्रशासनिक, विकासात्मक और नीतिगत मामलों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलरी ने हाल ही में हुए परिषद चुनावों में अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद 5 अक्टूबर को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

शपथ ग्रहण समारोह कोकराझार के बोडोलैंड सचिवालय मैदान में लगातार बारिश के बीच हुआ। इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री रिहोन दैमारी ने उप मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली।

बीपीएफ ने स्पष्ट जनादेश प्राप्त करते हुए बीटीसी की 40 में से 28 सीटें जीतकर बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदालगुरी जिलों) पर शासन करने वाली स्वायत्त संस्था पर पुनः नियंत्रण हासिल कर लिया।

इस समारोह में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, कई कैबिनेट मंत्री और त्रिपुरा से तिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा शामिल हुए, जो इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक क्षण था।———–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top