Haryana

सिरसा में आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले में बसपा का रोष प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

सिरसा के लघु सचिवालय में रोष जाहिर करते बसपा कार्यकर्ता।

-आईपीएस आत्महत्या में लीपापोती न करे सरकार : रामधनसिरसा, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में आरोपिताें की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष रामधन ने कहा कि यह केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित प्रशासनिक हत्या है। सरकार इस मामले को दबाने और लीपापोती करने की कोशिश कर रही है, जिसे बसपा कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी।

बसपा ने सिरसा के उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि आईपीएस वाई पूरन कुमार को उनकी जाति के आधार पर अपमानित व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। अपने सुसाइड नोट में भी उन्होंने साफ लिखा था कि मैं एक ईमानदार अधिकारी था, लेकिन मुझे मेरी जाति के कारण बार-बार अपमानित किया गया। बसपा ने इसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 112 और एससी-एसटी एक्ट 1989 के तहत गंभीर अपराध बताया है और आरोपिताें की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

इसके साथ-साथ बसपा ने हाल ही में मुख्य न्यायाधीश पर हुए जूता फेंकने के कृत्य को भी संविधान और न्यायपालिका पर सीधा हमला बताया और आरोपियोंं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बसपा नेताओं ने कहा कि संगठन की मांग है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एसपी नरेंद्र बिजारणियां व अन्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, मुकदमा एससीएसटी एक्ट एवं बीएनएस धारा 112 के तहत चलाया जाए। जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट या राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा की जाए। सीजेआई पर हमले की उच्चस्तरीय जांच और आरोपियोंं को संविधान विरोधी कृत्य के लिए दंडित किया जाए। देशभर में जाति-आधारित उत्पीड़न के मामलों में त्वरित एवं पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर प्रेम सिंह राठी, लीलूराम आशाखेड़ा, पन्नालाल बरोड़, बुल्ले शाह पंजुआना, जसवंत सिंह, बंशीलाल दहिया, कार्तिक मेहरा आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top