Haryana

एडीजीपी आत्महत्या प्रकरण में बसपा ने किया प्रदर्शन

एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर प्रदर्शन करते बसपा कार्यकर्ता।

पानीपत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में सोमवार को एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार आत्महत्या मामले में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता लाल बत्ती चौक से शुरू होकर प्रदर्शन करते हुए जिला लघु सचिवालय पहुंचे जहां वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। बसपा नेताओं ने कहा कि इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि न्याय हो सके। बसपा जिलाध्यक्ष फूल कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दोपहर के समय लघु सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। दलित समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है। जिससे समाज में गहरी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top