Haryana

जींद : लापता युवक की तलाश की मांग पर एसपी से मिला बसपा प्रतिनिधिमंडल

एसपी से मिलने आए गायब हुए सुमित के परिजन।

जींद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran News) । बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह से मिला और करेला गांव के 25 वर्षीय युवक सुमित जो 14 अगस्त से लापता है को तलाश करने की मांग की। अधिवक्ता देशराज सरोहा ने कहा कि जुलाना थाना में 15 अगस्त को गुमशुदगी का मुकद्मा दर्ज होने के बावजूद भी जुलाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की 14 दिन भी जाने के बाद भी पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों के नाम देने के बाद भी अभी तक जुलाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पूर्व प्रदेश महासचिव देशराज सरोहा एडवोकेट ने कहा की पुलिस अधीक्षक ने उनकी बात सुनी और सुमित को तलाश करके परिवार को जल्द सौंपने का आश्वासन दिया है। पिफर भी अगर जुलाना पुलिस सही कार्यवाही नहीं करती है तो बहुजन समाज पार्टी धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर परिवार के सदस्य सुमित की पत्नी मुकेश देवी, पिता रामफल, माता अनीता, राकेश दहिया, हलका प्रधान जुलाना बीएसपी संजय दहिया, मनीष कुमार, रामकिशन उमेद सिंह मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने चेताया कि जल्द ही मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नही की गई तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेवारी पुलिस तथा प्रशासन की होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top