सीआईए टीम ने गाजियाबाद से दो को पकड़ा, दो दिन के रिमांड पर
हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा एवं साइबर एवं टेलीकॉम
अवसंरचना से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर सख़्त कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम ने बीएसएनएल
की भूमिगत कॉपर केबल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने मंगवार काे बताया कि बीएसएनएल के उप-डिवीजनल इंजीनियर
ने इस संबंध में गत 12 सितंबर को पुलिस चौकी अर्बन एस्टेट में शिकायत दी थी। शिकायत
के अनुसार 11 सितम्बर की रात 11 बजे से 12 सितंबर सुबह 4 बजे के बीच रेलवे क्रॉसिंग
लक्ष्मीबाई चौक से लेकर कैंप चौक तक भूमिगत डक्ट से कीमती कॉपर केबल चोरी कर ली गई।
चोरी गई केबल की कुल लागत लगभग 1.53 करोड़ आंकी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद
के सेक्टर-63 निवासी अमन और विजय नगर निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त
आरोपी दोस्त है और दोनों ने पैसा कमाने की चाह में चोरी करने का प्लान बनाया। ये दोनों
मिलकर हिसार सहित अन्य जगह बीएसएनएल की पुरानी सीवरेजों से दबे हुए कॉपर केबल चोरी
करते हैं। आरोपी आमतौर पर मध्य रात्रि को मज़दूरों की मदद से हाइड्रा मशीन द्वारा ज़मीन
से कॉपर वायर चुराते है और उसे टुकड़ों में परिवर्तित कर, दिल्ली ले जाकर कबाड़ी की
दुकानों पर बेच देते है। दोनों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
गया है ताकि चोरी में शामिल अन्य व्यक्तियों तथा चोरी की गई केबल की बरामदगी सुनिश्चित
की जा सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
