HimachalPradesh

नाहन में बीएसएनएल सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

4 जी सैचुरेशन परियोजना में बी एस एन एल  सिरमौर व् सोलन में लगा रहा 174  मोबाइल टावर ,129 हो चुके संचालित ,शेष पर कार्य जारी : सांसद  सुरेश कश्यप

नाहन, 28 जून (Udaipur Kiran) । बीएसएनएल सोलन व्यावसायिक क्षेत्र की दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आज नाहन में सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बीएसएनएल के कार्यों, भविष्य की योजनाओं तथा तकनीकी उन्नयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में विशेष रूप से भारतनेट परियोजना फेज-3 पर ध्यान केंद्रित किया गया, जो भारत सरकार द्वारा पोषित एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत सोलन और सिरमौर जिलों की 499 ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों को लगभग 7500 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। साथ ही हिमाचल प्रदेश भर में 20,000 किलोमीटर ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) बिछाकर सरकारी संस्थानों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।

इसके अतिरिक्त, बीएसएनएल को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने और देश में निर्मित यंत्रों के अधिक उपयोग द्वारा सेवा गुणवत्ता बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि एक समय बीएसएनएल जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और ठोस प्रयासों के चलते आज यह पुनः लोगों की पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि चूड़धार, जो कि एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, वहां मोबाइल टावर स्थापित करने के प्रयास जारी हैं। हालांकि भौगोलिक कठिनाइयों के कारण कुछ बाधाएं हैं, लेकिन सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।

बैठक में यह भी बताया गया कि 4G सैचुरेशन परियोजना के अंतर्गत बीएसएनएल द्वारा सिरमौर और सोलन जिलों में 174 मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 129 टावर पहले ही संचालित हो चुके हैं और शेष टावरों पर कार्य प्रगति पर है। इस पहल से क्षेत्र के लोगों को बेहतर और तेज संचार सेवाएं प्राप्त होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top