
उत्तर 24 परगना, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 143वीं बटालियन के जवानों ने एक बड़ी सोने की तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। इस दौरान एक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया और उसके पास से 579 ग्राम (एक बिस्कुट) सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹76.50 लाख आंकी गई है।
यह कार्रवाई गुरुवार को हाकिमपुर बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ जवानों ने हाकिमपुर बाजार से स्वरूपदह की ओर जा रही एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान वाहन के डैशबोर्ड में काले टेप से लिपटा एक धातु का टुकड़ा मिला। जब उसे खोला गया, तो अंदर से सोने की एक बिस्कुट (बार) बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपित, बरामद सोना और वाहन को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय