West Bengal

सीमा पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख के सोने के बिस्कुट बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बीएसएफ

उत्तर 24 परगना, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बशीरहाट में सीमा सुरक्षा बल ने सोने की बड़ी खेप पकड़ी है। बीएसएफ की तलाशी में 50 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ है। इस मामले में साइन गाजी नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, स्वरूपनगर थाना इलाके के बिथारी हाकिमपुर ग्राम पंचायत स्थित हाकिमपुर चेकपोस्ट पर बीएसएफ जवान तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान साइन गाजी (34) मोटरसाइकिल से चेकपोस्ट पर पहुंचा। उसकी गतिविधियों पर शक होने पर जवानों ने पूछताछ शुरू की। असंगत जवाब मिलने पर तलाशी ली गई और मोटरसाइकिल के टायर ट्यूब से चार सोने के बिस्कुट बरामद हुए। इनका वजन लगभग 495 ग्राम है और बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये बताया गया है।

गिरफ्तार आरोपित हाकिमपुर सीमा इलाके का ही रहने वाला है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सोना बांग्लादेश के रास्ते भारत में लाया गया था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि दुबई, म्यांमार और बांग्लादेश होते हुए सोना भारत पहुंचा था और इसे कोलकाता ले जाने की योजना थी।

फिलहाल बरामद सोना और आरोपित को तेतुलिया कस्टम्स के हवाले कर दिया गया है। साथ ही स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित सिर्फ एक कैरियर था या किसी अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से भी उसका संबंध है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top