
कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 143वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के बिठारी सीमा चौकी के पास एक नाबालिग भारतीय नागरिक को पकड़ा है। उसके पास से 11 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 1286.17 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.64 करोड़ रूपये बताई गई है।
बीएसएफ की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि 22 अक्टूबर को विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर दहारकांडा गांव के पास भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवानों ने निगरानी बढ़ाई थी। इसी दौरान उन्होंने एक नाबालिग लड़के को संदिग्ध रूप से सीमा की ओर जाते देखा। पीछा करने पर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास एक काले पॉलीथिन बैग में छिपाए गए 11 सोने के बिस्कुट मिले।
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी मां ने उसे यह पैकेट एक निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के लिए दिया था। पकड़ा गया किशोर स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के दहारकांडा गांव का निवासी है। बीएसएफ ने नाबालिग और जब्त सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकारियों को सौंप दिया है।
बीएसएफ ने कहा है कि यह बरामदगी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने में बल के जवानों की सतर्कता और प्रतिबद्धता का उदाहरण है। अधिकारियों के अनुसार, तस्करी में शामिल नेटवर्क अब नाबालिगों को फंसाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बल के जवान सीमा पर सभी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के लोगों से अपील की है कि वे यदि किसी भी तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी रखते हों, तो “सीमा साथी” हेल्पलाइन नंबर 14419 पर कॉल करें या 9903472227 पर व्हाट्सऐप अथवा वॉयस मैसेज भेजें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विश्वसनीय सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर