
-बीएसएफ महानिदेशक ने अमृतसर में किया ध्वजारोहण
-जालंधर, जेसीपी अटारी समेत कई जगह हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह
चंडीगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने शुक्रवार को अमृतसर स्थित बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सतीश एस. खंडारे, एडीजी बीएसएफ, डॉ. अतुल फुलझेले, आईजी बीएसएफ पंजाब के अलावा बीएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।
महानिदेशक चाैधरी ने सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हर परिस्थिति में भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए बीएसएफ के अटूट संकल्प को दोहराया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कर्तव्य पालन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाकर्मियों के आश्रितों को सम्मानित किया।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ कर्मियों द्वारा दिखाए गए शौर्य और साहस की सराहना की। अमृतसर में बीएसएफ द्वारा जहां राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया वहीं पंजाब में सभी बीएसएफ मुख्यालयों और इकाइयों में तिरंगा फहराया गया। पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर में डीआईजी (पीएसओ) सी. एच. सेथुराम ने समारोह का नेतृत्व किया, जबकि जेसीपी अटारी में, डीआईजी बीएसएफ अमृतसर ने ध्वजारोहण किया, जो राष्ट्र के प्रति बीएसएफ की सेवा की स्थायी भावना का प्रतीक है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
