
जैसलमेर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकता, अखंडता और नशामुक्त भारत का संदेश देने जम्मू कश्मीर से निकली सीमा सुरक्षा बल की मोटरसाइकिल रैली के आज पोकरण के बाद फतेहगढ़ के आदर्श विद्या मंदिर पर पहुंचने पर रैली का रंगारंग कार्यक्रम के साथ गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
लगभग 1200 बजे बीएसएफ की मोटरसाइकिल रैली फतेहगढ़ (जैसलमेर) पहुंची, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत करण सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट, 51 बटालियन द्वारा किया गया।
इस दौरान सेक्टर बाड़मेर के अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागचंद, आदर्श माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ के प्रिंसिपल जैता राम, 51 बटालियन बीएसएफ के सीमा प्रहरी, विद्यालय के बच्चे, शिक्षक और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
विद्यालय के बच्चों ने मोटरसाइकिल रैली के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। स्कूल की छात्राओं एवं बच्चों ने मोटरसाइकिल टीम लीडर सागर पाटिल, सहायक कमांडेंट, तथा सीसुब की महिला मोटरसाइकिल राइडर से संवाद भी किया।
भुवन सिंह, उप-कमांडेंट ने भी बच्चों को राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया।
जैसलमेर से जिला बाड़मेर में प्रवेश से पहले बीएसएफ मोटरसाइकिल रैली का स्वागत और सम्मान करने के लिए 400 से अधिक लोग, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे, मौजूद रहे।
यह मोटरसाइकिल रैली राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को बीएसएफ में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
यह मोटरसाइकिल रैली 60 बीएसएफ बाइकर्स, जिनमें महिला प्रहरियां भी शामिल हैं, द्वारा निकाली जा रही है, जो बीएसएफ की राष्ट्र की सेवा के 60 वर्ष पूरे होने का प्रतीकात्मक स्मरण कर रही है।
उल्लेखनीय हैं कि इस रैली को जम्मू के बीएसएफ मुख्यालय से गत रविवार 9 नवम्बर को डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसमें 60 साहसी बीएसएफ पुरुष एवं महिला जवान 60 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 1727 किलोमीटर की यात्रा तय कर रहे हैं। रैली का समापन 19 नवंबर को गुजरात के भुज में होगा। इस दौरान पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में जवानों का स्वागत और सम्मान किया जा रहा है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य बीएसएफ की सीमा सुरक्षा में भूमिका को उजागर करना, ड्रग्स के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना और युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना है।
————–
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर