RAJASTHAN

बीएसएफ जवानों ने निकाली तिरंगा रैली

jodhpur

हाथों में तिरंगा लेकर लगाए देशभक्ति के नारे, हर घर तिरंगा लहराने का दिया संदेश

जोधपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 15 अगस्त से पहले सोमवार को तिरंगा रैली निकाली। इसमें सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र से जवानों ने तिरंगा हाथ में लिए रैली निकाली। रैली को बीएसएफ सीमांत मुख्यालय के आईजी एमएल गर्ग ने हरी झंडी दिखाई। बीएसएफ जवानों ने भारत माता के जयकारे लगाए। रैली बल के प्रशिक्षण केंद्र से मेहरानगढ़ फोर्ट पहुंची, जहां से प्रशिक्षण केंद्र लौट आई।

बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान केंद्र सरकार की पहल है। इसे हमें हर घर तिरंगा की भावना मजबूत करनी है। इससे हर भारतीय तिरंगे की आन, बान, शान महसूस कर सकेगा। एसटीसी के कमांडेंट देवेंद्र सिंह ने बताया कि हमने हर घर तिरंगा लहराने का संदेश दिया।

ऊंट दस्ता रहा आकर्षण का केंद्र

रैली की बीएसएफ के ऊंट दस्ते ने अगुवाई की। जोधपुर बीएसएफ का ऊंट दस्ता सबसे बड़ा आकर्षण रहा। सजे धजे ऊंटों पर जवान हाथ में तिरंगा लिए नजर आए। आईजी गर्ग ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर का माहौल बदला है। हमने एक्स्ट्रा अलर्टनेस बढ़ाई है। अतिरिक्त नफरी लगाई है। पाकिस्तान से होने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए हमने एंटी ड्रोन टेक्निक्स लगाई है। इसका प्रभावी असर सामने आ रहा है।

हाथों में तिरंगा थाम दिया हर घर लगाने का संदेश

देशभर में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर है। विजडम स्कूल व उड़ान फाउंडेशन द्वारा स्थानीय स्कूल में विद्यार्थियों को तिरंगा वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामकर हर मन तिरंगा, हर घर तिरंगा के नारे लगाए और आमजन को 13 से 15 अगस्त तक अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उड़ान फाउंडेशन अध्यक्ष एवं भाजपा जोधपुर शहर जिला तिरंगा यात्रा सह संयोजक वरुण धनाडिया और पार्षद घनश्याम भाटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। धनाडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अभियान से जुडक़र देशप्रेम की भावना को सशक्त करें और अपने घर, प्रतिष्ठान एवं कार्यस्थलों पर तिरंगा अवश्य फहराएं।

अमृता चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों ने न केवल स्वयं तिरंगा लगाने का संकल्प लिया, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी इस राष्ट्रव्यापी अभियान में जोडऩे का जिम्मा उठाया। इस अवसर पर कमलेश सोलंकी, आशा राठौड़, विजय कुमार व अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top