
जोधपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार शाम संगीत और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान के महानिरीक्षक एमएल गर्ग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ओपन थिएटर में प्रसिद्ध गायिका वर्षा कुलकर्णी की सुरमयी संध्या का आयोजन किया गया।
विश्व रिकॉर्ड धारक एवं ख्यातनाम गायिका वर्षा कुलकर्णी ने अपनी सुमधुर और ऊर्जावान प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। उनके एक से बढक़र एक गीतों ने पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। देशभक्ति, भावपूर्ण और लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे और कार्यक्रम देर रात तक तालियों की गूंज से गूंजता रहा। इस आयोजन का उद्देश्य बल के अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच आपसी सौहार्द, मनोबल और सांस्कृतिक उत्साह को प्रोत्साहित करना रहा। लगभग तीन घंटे चले इस कार्यक्रम ने बल परिवार में नई ऊर्जा और उमंग का संचार किया। कार्यक्रम के समापन पर महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने वर्षा कुलकर्णी एवं आयोजन दल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल जवानों के मनोबल को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि बल परिवार में एकता, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश