RAJASTHAN

बीएसएफ डीजी ने बीकानेर पहुंचकर किया भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्षेत्र का दौरा

बीएसएफ डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने बीकानेर पहुंचकर किया भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्षेत्र का दौरा

बीकानेर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी गुरुवार को बीकानेर पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका यह दौरा कई मायनों से रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान उन्हाेंने एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आर्टिलरी गन, ड्रोन गन सिस्टम, एंटी ड्रोन सिस्टम एवं कम्यूनिकेशन सिस्टम के बारे में जाना। सेना के जवानाें से मुलाकात की। साथ ही भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों का जायजा लेकर बीएसएफ के जवानों का हौसला बढ़ाया और पाकिस्तानी ड्रोन खतरों से निपटने पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन किया। उन्होंने भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र पर बॉर्डर क्षेत्र का जायजा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top