
चंडीगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए बीएसएफ ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शुरू किये हैं। सीमावर्ती जिलों में स्वास्थ्य जांच शिविरों के दौरान एक दिन में 2383 लोगों की जांच की गई।
गुरदासपुर के अंतर्गत आते पखोके टाहली साहब में 24 बटालियन डॉ. अतुल चौहान, सीएमओ की देखरेख में चिकित्सा टीमों ने 417 ग्रामीणों की देखभाल की। इसी प्रकार अमृतसर के अंतर्गत सारंगदेव में 45 बटालियन ने डॉ. प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में तथा सीबी चंद अमृतसर में 115 बटालियन के चिकित्सा शिविर में क्रमश: 220 व 359 नागरिकों का उपचार किया।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार अमृतसर के अंतर्गत आते दाओके में 181 बटालियन ने 311, फिरोजपुर सेक्टर के अंतर्गत आते राजोके में 170 स्थानीय लोगों की जांच की गई। फिरोजपुर में ही रत्तोके में बीएसएफ और सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की एक संयुक्त टीम ने 510 ग्रामीणों का इलाज किया। फाजिल्का सेक्टर के तेजा रोहेला में 251 निवासियों, नौबेहराम में 160 बटालियन के शिविर में 250 मरीजों का इलाज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
