HEADLINES

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़ा लाखाें का सामान

त्रिपुरा में बीएसएफ  द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़े गए तस्करी के सामानों की तस्वीर।

अगरतला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की। सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों ने तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए बड़ी संख्या में मवेशियों के साथ ही करीब 35 लाख के सामान काे जब्त किया।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बड़ी संख्या में मवेशियों के अलावा पकड़े गए सामानों में कॉस्मेटिक, फेंसिडिल की बोतलें, कपड़े और मोबाइल फोन शामिल हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 35,03,766 रुपये आंकी गई है। ये सभी सामान बांग्लादेश में तस्करी कर ले जाने की कोशिश की जा रही थी।

जवानों ने बताया कि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन चौकसी और गश्ती के दौरान उनकी योजना विफल हो गई। जब्त किए गए सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ ने दोहराया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बल के जवान दिन-रात गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top