Punjab

बीएसएफ ने सात किलो हेरोइन समेत तस्कर पकड़ा

बीएसएफ द्वारा बरामद हेराेइन व गिरफ्तार तस्कर

चंडीगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर एक तस्कर को सात किलो हेरोइन के साथ काबू किया है।

बीएसएफ के अनुसार खुफिया विंग की सूचना पर फिरोजपुर में नाकाबंदी की गई थी। वहां एक संदिग्ध को काबू किया गया। जांच व सर्च के दौरान उसकी निशानदेही पर 14 पैकेट हेरोइन के बरामद हुए। पकड़ी की हेरोइन का कुल वजन सात किलो है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करोड़ों रुपये है। बीएसएफ के अनुसार पकड़े गए तस्कर को पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top