Jammu & Kashmir

बी एस एफ व सीआरपीएफ ने श्रीनगर में साइकिल रैली का आयोजन किया

जम्मू और कश्मीर बीएसएफ, सीआरपीएफ ने श्रीनगर में साइकिल रैली का आयोजन किया

श्रीनगर, 27 जुलाई हि.स.। खेलो इंडिया योजना की फिट इंडिया पहल के तहत आज यहाँ साइकिल रैलियों की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया।

श्रीनगर सेक्टर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने लाल चौक घंटाघर से शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) तक साइकिल अभियान चलाया जबकि सीमा सुरक्षा बल कश्मीर फ्रंटियर ने निशात गार्डन से शुरू हुई एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि खेलो इंडिया योजना की फिट इंडिया पहल और विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग द्वारा बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के सहयोग से एक विशाल साइकिल रैली का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय युवाओं, नागरिकों और बीएसएफ कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और उसके बाद राष्ट्रगान के गायन से हुई। भारतीय सशस्त्र बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक क्षण का मौन रखा गया।

बीएसएफ श्रीनगर के डीआईजी रघुबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई और श्रीनगर के निशात गार्डन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दो सौ साइकिल सवारों ने इस रैली में भाग लिया जो डल झील से होते हुए बॉटनिकल गार्डन में समाप्त हुई।

चक्र चालकों ने तिरंगा लहराया और मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने उनका गर्मजोशी और देशभक्ति से भरा स्वागत किया। प्रवक्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों में उत्साह, राष्ट्रीय गौरव और एकता की गहरी भावना को बढ़ावा दिया।

डीआईजी बीएसएफ ने यह रैली 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को समर्पित की और दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक में उनके असाधारण पराक्रम, समर्पण और लचीलेपन को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें हमारे वीरों के अदम्य साहस और सर्वाेच्च बलिदान की याद दिलाता है। उनकी विरासत को याद रखना और उसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

इसी प्रकार आज श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ द्वारा लाल चौक घंटाघर से एसकेआईसीसी श्रीनगर तक एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के अधिकारियों और कर्मियों ने उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ साइकिल अभियान में भाग लिया।

इस कार्यक्रम को श्रीनगर दक्षिण सीआरपीएफ के डीआईजी पीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top