
छात्रा की हालत नाजुक है, घटना की जांच की जा रही है : इंस्पेक्टर पाकबड़ा
मुरादाबाद, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । थाना मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) में जनपद संभल निवासी बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा ने परिसर में स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूद गई। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा घायल छात्रा को टीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराकर उसका उपचार कराया जा रहा है।
टीएमयू मीडिया प्रभारी डॉ एमपी सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जनपद संभल के थाना क्षेत्र असमोली निवासी दीक्षा पाल पुत्री जन्म सिंह विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा है। गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग वह परिसर में स्थित एक बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल से नीचे कूद गयी। तुरंत ही छात्रा को टीएमयू हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज़ प्रारंभ कर दिया गया। छात्रा की क्लास कोऑर्डिनेटर द्वारा दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग दुर्घटना की जानकारी देने हेतु छात्रा के पिताजी को फ़ोन किया गया। एमपी सिंह ने आगे बताया कि कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल द्वारा भी छात्रा के पिता को घटना के बारे में दोपहर 3 बजकर 28 मिनट सूचित कर दिया गया। इसके साथ ही तत्काल थाना पाकबड़ा पुलिस पुलिस प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार आईसीयू में छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। समस्त टीएमयू परिवार छात्रा के बेहतर इलाज हेतु प्रयासरत है।
वहीं मामले में थाना पाकबाड़ा इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि टीएमयू बीएससी नर्सिंग की छात्रा दीक्षा आज दोपहर तीन बजे के लगभग परिसर में बनी बिल्डिंग से नीचे कूद गई। घायल छात्रा का इलाज डीएमयू में चल रहा हैं, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, छात्रा के कूदने के पीछे क्या कारण रहा, इसकी जांच की जा रही है। अभी तक मामले में घायल छात्रा के परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
